पेइचिंग हवाई अड्डे पर महामारी प्रभावित देशों के विमानों के लिए विशेष क्षेत्र बना

Beijing airport becomes special area for aircraft from epidemic affected countries
पेइचिंग हवाई अड्डे पर महामारी प्रभावित देशों के विमानों के लिए विशेष क्षेत्र बना
पेइचिंग हवाई अड्डे पर महामारी प्रभावित देशों के विमानों के लिए विशेष क्षेत्र बना
हाईलाइट
  • पेइचिंग हवाई अड्डे पर महामारी प्रभावित देशों के विमानों के लिए विशेष क्षेत्र बना

बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। इन दिनों नोवेल कोरोना वायरस महामारी विदेशों में तेजी से फैल रही है। विदेशों से आए खतरे की रोकथाम के लिए 10 मार्च से पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 में डी क्षेत्र को विशेष क्षेत्र निर्धारित किया गया है। महामारी से गंभीर रूप से ग्रस्त देशों से आए सारे विमान यहां खड़े रहते हैं।

पेइचिंग की नगरपालिका सरकार की उप महासचिव छन फेई ने कहा कि महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित देशों से आए सभी यात्री टर्मिनल- 3 के विशेष क्षेत्र में स्वास्थ्य संगरोध, तापमान की जांच, सूचना की निगरानी और स्थानांतरण आदि प्रक्रिया पूरी करेंगे।

बताया जाता है कि यात्री जो बुखार के लक्षण के साथ आते हैं, समय पर विशेष कार से चिकित्सा संस्थान पहुंचाए जाएंगे। जो यात्री स्वस्थ हैं, पंजीकरण करने के बाद उन्हें घर में या निश्चित जगह पर अलग रखा जाएगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   12 March 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story