बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती

Biden wins Louisiana Primary
बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती
बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती
हाईलाइट
  • बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती

वाशिंगटन, 12 जुलाई (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने लुसियाना राज्य में प्राइमरी जीत ली है।

हिल न्यूज वेबसाइट ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बिडेन को 82.2 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सीनेटर बर्नी सैंडर्स को 5.3 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

शनिवार की इस जीत के साथ बिडेन अगस्त में प्रस्तावित डेमोक्रेटिक सम्मेलन में अपनी औपचारिक उम्मीदवारी की ओर लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

लुसियाना की प्राइमरी पहले चार अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें दो बार विलंब हुआ। एक बार इसे 20 जून को कराना तय किया गया और अंत में यह शनिवार को हुआ।

लुसियाना 54 संकल्पित डेलीगेट्स अवार्ड करेगा।

राज्य में 2020 में कि सी प्रतिस्पर्धा की संभावना नहीं दिखाई देती, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में हिलेरी क्लिंटन को लगभग 20 अंकों से पराजित किया था।

Created On :   12 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story