सियालकोट कैंटोमेंट एरिया में विस्फोट
- अभी तक किसी की जान नहीं गई है
डिजिटल डेस्क, सियालकोट। पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोमेंट इलाके में जोरदार धमाका सुनाई दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका पाक सेना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ या नहीं। हालांकि, इसको लेकर पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Massive multiple explosions at an ammunition depot in #Sialkot #Pakistan. Reports of area being cleared. Very dangerous situation on ground.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) March 20, 2022
Details to follow... pic.twitter.com/Ec81c7Rd3O
इधर, स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर विस्फोट के वीडियो साझा किए, कुछ ने दावा किया कि क्षेत्र में कई विस्फोटों को सुना गया है। घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है।
इससे पहले भी पेशावर की मस्जिद में एक आत्मघाती हमले में 57 लोगों ने जान गवाई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। धमाका जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ था।
Created On :   20 March 2022 12:29 PM IST