पाकिस्तान चुनाव के दौरान बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट, 31 लोगों की मौत
- इस ब्लास्ट में अब तक 25 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है।
- पाकिस्तान में बुधवार सुबह बलूचिस्तान में आतंकियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया।
- यह बम ब्लास्ट क्वेटा के बलूचिस्तान में इस्टर्न बायपास के पास किया गया।
डिजिटल डेस्क, क्वेटा। पाकिस्तान में बुधवार सुबह बलूचिस्तान में आतंकियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि 36 लोग बुरी तरह घायल हैं। पाक मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह बम ब्लास्ट क्वेटा के बलूचिस्तान में इस्टर्न बायपास के पास एनए-260 निर्वाचन केंद्र पर किया गया। बता दें कि बुधवार सुबह से ही पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है।
#UPDATE Death toll rises to 28 in a blast near eastern bypass in #Balochistan"s #Quetta: Pakistan media. #PakistanElections2018
— ANI (@ANI) July 25, 2018
आईजी पुलिस मोहसिन बट्ट ने बताया कि मरने वालों में पुलिस अधिकारी सहित आम नागरिक भी शामिल हैं। जहां बलास्ट हुआ है वहां भारी संख्या में लोग वोट डालने के लिए एकत्रित थे। निशाना पुलिस वैन थी, लेकिन बम आम लोगों पर जा गिरा। पुलिस सूत्रों अनुसार मरने वालों की संख्या 35 से अधिक हो सकती है। मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाना चाह रहे थे, लेकिन बम मतदान के लिए खड़े लोगों के बीच गिरा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान में बम ब्लास्ट भी हुए थे, जिसमें करीब 160 लोगों की जान जा चुकी। यही कारण है कि आम चुनाव में आतंकी खतरे की आशंका के चलते पूरे पाकिस्तान में 3.71 लाख सैन्य टुकड़ियां और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद वोटिंग के दौरान बुधवार सुबह आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दे ही दिया।
Created On :   25 July 2018 12:49 PM IST