- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Brainstorming strategy in Pakistani military regime amidst Indo-China tension
दैनिक भास्कर हिंदी: Pakistan: भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तानी सैन्य महकमे में रणनीति पर मंथन

हाईलाइट
- भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तानी सैन्य महकमे में रणनीति पर मंथन
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। लद्दाख क्षेत्र में भारत व चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं। ऐसे में जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है, पाकिस्तानी सैन्य महकमा घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है।
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को रावलपिंडी के जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में एक कॉर्प्स कमांडर की बैठक आयोजित की गई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, जीएचक्यू में आज कोर कॉम्प्लेक्स सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान फोरम को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर जानकारी दी गई।
सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा मामलों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई, जिसमें पश्चिमी सीमा के साथ चल रही अफगान शांति प्रक्रिया के क्रमिक सकारात्मक प्रभाव जैसे मुद्दे पर बातचीत हुई। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय संस्थानों के माध्यम से सामान्यीकरण प्रक्रिया का समर्थन जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
बैठक के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत के साथ व्याप्त तनाव पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बैठक में कश्मीर के नागरिकों के संबंध में भी चर्चा हुई और इस मुद्दे पर भारत को घेरने से लेकर आतंकवादी संगठनों को खुला समर्थन देने का संकल्प लिया गया।
बैठक में चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव पर भी चर्चा हुई, जहां पाकिस्तान ने चीन समर्थक नीति अपनाई। यह नीति नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ न केवल एक अवसर के रूप में उपयोग करने के लिए, बल्कि पाकिस्तान के संबंध चीन के साथ और मजबूत करने के लिए भी अपनाई जा रही है।
कॉर्प्स कमांडर सम्मेलन से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) मुख्यालय में एक दुर्लभ और विस्तृत बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें तीन सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया था। पाकिस्तानी सेनाओं के प्रमुख हालिया माहौल में एलओसी पर देश की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच हुई इस बैठक में नियंत्रण रेखा और कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई। इस बैठक में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा, नौसेना प्रमुख जफर महमूद अब्बासी और वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान शामिल हुए थे। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के कई आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा पर ब्रीफिंग के लिए आईएसआई के मुख्यालय में तीनों सेनाओं के प्रमुखों का जुटना अपने आप में दुर्लभ घटना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों सेनाओं के प्रमुख आमतौर पर जॉइंट चीफ ऑफ स्टॉफ की कमेटी में मिलते हैं, जिसकी बैठक जुलाई 2018 में हुई थी। इस तरह की बैठक केवल संकट के समय में ही होती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार के मंत्री आठवले बोले, भारत में बंद हो चाइनीज फूड, चीन है धोखेबाज
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में शहीद हुए बिहार के 5 जवानों में से सुनील का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच चल रही अहम बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र में ट्रैक्टर-ट्रक भिड़त, 12 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल का राजनाथ से सवाल : चीन का नाम न लेकर अपनी सेना का अपमान क्यों