ब्रिटेन के प्रधानमंत्री करेंगे प्रीति पटेल के भविष्य पर फैसले का ऐलान
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री करेंगे प्रीति पटेल के भविष्य पर फैसले का ऐलान
लंदन, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गृह सचिव प्रीति पटेल के आचरण को लेकर हुई जांच के निष्कर्षो पर अपने फैसले का ऐलान कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
गृह मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी फिलिप रटनम ने पिछले साल फरवरी में यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था कि प्रीति का व्यवहार उनके प्रति विद्वेषपूर्ण है। अपनी रचनात्मक बर्खास्तगी के लिए उन्होंने मुकदमा भी दायर किया, जिसके बाद जांच होने का फैसला लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में तीन अलग-अलग सरकारी विभागों - गृह कार्यालय, कार्य और पेंशन और अंतर्राष्ट्रीय विकास - में प्रीति पटेल के आचरण पर गौर फरमाया गया।
हालांकि इस बीच प्रीति के एक प्रवक्ता ने उन पर लगे आरोपों का खंडन किया और साथ में यह भी कहा कि उनके खिलाफ औपचारिक रूप से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जांच के दौरान प्रीति को कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों का समर्थन भी मिला।
भारतीय मूल की प्रीति साल 2019 के जुलाई में गृह सचिव बनी थीं।
एएसएन/एसजीके
Created On :   20 Nov 2020 4:31 PM IST