अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार शुरू

By - Bhaskar Hindi |28 July 2019 1:30 PM IST
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार शुरू
हाईलाइट
- समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार
- वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी सहित कुल 18 उम्मीदवारों ने दो महीने चलने वाले प्रचार अभियान की शुरुआत की
- अफगानिस्तान में 28 सितंबर को चौथे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार से शुरू हो गया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी सहित कुल 18 उम्मीदवारों ने दो महीने चलने वाले प्रचार अभियान की शुरुआत की।
अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाएगा। आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से चुनाव के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।
पूर्व गुप्तचर प्रमुख रहमतुल्ला नाबिल सहित अन्य उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति गनी पर प्रचार अभियान में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
--आईएएनएस
Created On :   28 July 2019 7:00 PM IST
Next Story