गुजरते साल में मिली बुरी खबर, कैथलिक धर्मगुरू रहे पोप बेनेडिक्ट ने 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट (सोलहवें) का शनिवार को निधन हो गया। उनकी सेहत कई दिनों से बेहद खराब थी, 95 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वेटिकन के स्पोक्सपर्सन माटेओ ब्रूनी ने बताया कि पोप बेनेडिक्ट ने शनिवार को सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर अंतिम सांस ली। 2 जनवरी 2023 को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर बेसिलिका में रखा जाएगा। हालांकि, अभी तक अंतिम संस्कार की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
पोप बेनेडिक्ट ने गिरती सेहत की वजह से 2013 में पद से इस्तीफा दे दिया था। करीब 600 साल के इतिहास में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले बेनेडिक्ट पहले पोप थे। बेनेडिक्ट से पहले 1415 में पोप ग्रेगरी XII ने इस पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, तब ईसाइयों के दो गुटों का झगड़ा को इसकी मुख्य वजह माना गया था।
बता दें तीन दिन पहले ही पोप फ्रांसिस ने दुआ करने की अपील की थी। 28 दिसंबर को पोप फ्रांसिस ने बताया था कि पोप बेनेडिक्टक की सेहत बहुत खराब है। उस समय उन्होंने कहा था- मैं आप सभी से अपील करता हूं की पोप बेनेडिक्ट के लिए दुआ करें उनकी हालात गंभीर होती जा रही है।
दुनिया ने जताया शोक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा पोप बेनेडिक्ट के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और ईसा मसीह को समर्पित कर दिया। उन्हें समाज के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा।
Saddened by the passing away of Pope Emeritus Benedict XVI, who devoted his entire life to the Church and the teachings of Lord Christ. He will be remembered for his rich service to society. My thoughts are with the millions around the world who grieve his passing.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- मैं पोप बेनेडिक्ट के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। 2010 में वो ब्रिटेन आए थे। उनका दौरा कैथोलिक और नॉन-कैथोलिक के लिए ऐतिहासिक था। मेरी संवेदनाएं दुनिया भर में कैथोलिक लोगों के साथ हैं।
I am saddened to learn of the death of Pope Emeritus Benedict XVI.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 31, 2022
He was a great theologian whose UK visit in 2010 was an historic moment for both Catholics and non-Catholics throughout our country.
My thoughts are with Catholic people in the UK and around the world today.
Created On :   31 Dec 2022 5:45 PM IST