चिली : विरोध प्रदर्शन के दौरान 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त

Chile: 41 subway stations damaged during protests
चिली : विरोध प्रदर्शन के दौरान 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त
चिली : विरोध प्रदर्शन के दौरान 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, सैंटियागो। चिली की राजधानी सेंटियागो में मेट्रो किराया बढ़ने के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान कुल 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम 308 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चिली के रक्षा मंत्री जेवियर इटुरियागा ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा और सैंटियागो तथा काकाबुको प्रांतों के साथ-साथ पुएंटे आल्टो और सान बरनाडरे नगर निकायों में सैनिक तैनात करने पड़े।संवाददाता सम्मेलन में इटुरियागा ने कहा, सोमवार से पहले बहुत काम करना है, जिससे हर कोई अपने काम पर जा सके और सामान्य जीवन जीना शुरू कर सके।

पुलिस महानिरीक्षक मौरीसियो रोड्रिगेज ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में 11 नागरिक और 156 अधिकारी घायल हुए और पुलिस के 49 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।सरकारा द्वारा छह अक्टूबर को सैंटियागो मेट्रो का किराया पीक टाइम में 800 से बढ़ाकर 850 चिली पेसो करने का फैसला करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किराया बढ़ाना अन्याय है और यह देशभर में औसत किराये से भिन्न है।

 

Created On :   20 Oct 2019 4:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story