चीन व जर्मनी संपर्क मजबूत करेंगे

By - Bhaskar Hindi |7 Sept 2019 4:30 PM IST
चीन व जर्मनी संपर्क मजबूत करेंगे
बीजिंग, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को चीन की दो दिवसीय यात्रा पूरी की। यह उनके जर्मन चांसलर का पद संभालने के बाद 12वीं चीन यात्रा है।
लंबे अरसे से चीन-जर्मनी संबंध चीन और अन्य पश्चिमी देशों के संबंधों से और घनिष्ठ रहा है। हालिया चीन-अमेरिका व्यापार तनाव की पृष्ठभूमि में मर्केल की चीन यात्रा महत्वपूर्ण है। उनकी चीन यात्रा से दो अहम संकेत दिखाई दिए। यानी चीन और जर्मनी ने संपर्क व समन्वय मजबूत करने की आवश्यकता व महत्व की पुष्टि की। चीन के साथ सहयोग करने को लेकर जर्मनी बेहद उत्सुक है।
मर्केल ने कहा कि जर्मनी चीनी उद्यमों का जर्मनी में निवेश करने का स्वागत करता है। चीन जर्मनी के साथ ऑटोमोबाइल, तकनीक नवाचार, एआई आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहराना चाहता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
--आईएएनएस
Created On :   7 Sept 2019 10:00 PM IST
Next Story