चीन 11 उड़ानों के जरिये 1827 नागरिकों को स्वदेश वापस लाया

China brought 1827 citizens back home via 11 flights
चीन 11 उड़ानों के जरिये 1827 नागरिकों को स्वदेश वापस लाया
चीन 11 उड़ानों के जरिये 1827 नागरिकों को स्वदेश वापस लाया

बीजिंग, आईएएनएस)। चीन के नागरिक उड्डयन विभाग ने 11 अस्थाई उड़ानों का प्रबंध करके विदेशों से 1827 चीनी नागरिकों को स्वदेश वापस लाया है।

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के उड़ान मानक विभाग के उप प्रधान हान क्वांगजू ने कहा कि विदेशों से चीनी नागरिकों को चीन में वापस लाने के लिये अस्थाई उड़ानों का प्रबंध किया, जहां लोगों की चीन में वापस लौटने की मांग ज्यादा है, और उड़ान गंतव्य में समर्थन भी मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि 4 मार्च से 3 अप्रैल तक चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कुल मिलाकर 11 अस्थाई उड़ानों का प्रबंध करके ईरान, इटली व ब्रिटेन में स्थित 1827 चीनी नागरिकों को चीन वापस लाया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story