रोज 5.17 करोड़ न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कर सकता है
- छह घंटे में टेस्ट के परिणाम का पता चलता है
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कोविड-19 वायरस से संक्रमित रोगियों का पता लगाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। चीनी राज्य परिषद के अंतर-एजेंसी कार्य दल से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चीन में 13,100 चिकित्सा संस्थाओं के पास न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने की क्षमता है और वे रोज 5.17 करोड़ ट्यूब की जांच कर सकते हैं।
परिचय के अनुसार हाल में चीन में करीब डेढ़ लाख तकनीक कर्मी कोविड-19 के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने में लगे हुए हैं। आम तौर पर छह घंटे में टेस्ट के परिणाम का पता चलता है। साथ ही चीन ने पांच, दस या बीस लोगों के सैंपल को एक साथ मिलाकर टेस्ट करने की तकनीक का विकास भी किया। चीन के शीआन, जंगचो और थ्येनचिन आदि शहरों में एक ही दिन में करीब 1.2 करोड़ आबादी के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को पूरा किया जा सकता है।
न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए चीन के संबंधित विभागों ने कई दस्तावेज जारी कर इस कार्य का अच्छी तरह अंजाम किया, ताकि जांच परिणाम सही और विश्वसनीय हो और समय पर टेस्ट परिणाम सामने आएं।
(आईएएनएस)
Created On :   18 April 2022 6:30 PM IST