विकलांग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर

- चीन में विकलांग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल के वर्षों में इसमें काफी सुधार देखा गया है। इसके तहत बच्चों के ऊपर से पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए कदम उठाया गया है। साथ ही गांवों व शहरों में शिक्षा के स्तर के अंतर को पाटने का भी काम हो रहा है। इतना ही नहीं विकलांग बच्चों को भी शिक्षा देने के लिए व्यवस्था की गयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विकलांग बच्चों में से 97 प्रतिशत से अधिक वर्ष 2025 तक पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा प्राप्त करेंगे। यह अनुपात पिछले साल 95 प्रतिशत था। सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी एक नई योजना के अनुसार सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा प्रदान की जाएगी। समाज के किसी भी वर्ग के बच्चे इस महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे।
बताया जाता है कि शिक्षा मंत्रालय और छह अन्य विभागों द्वारा पिछले महीने जारी साल 2021-25 के लिए विशेष शिक्षा विकास की कार्य योजना का उद्देश्य विकलांग बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा के कवरेज का और विस्तार करना है। योजना में कहा गया है कि काउंटी स्तर की सरकारों को स्कूली उम्र के विकलांग बच्चों का व्यापक मूल्यांकन करना होगा।
साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नियमित स्कूलों, विशेष शिक्षा स्कूलों, सामाजिक कल्याण संगठनों या होम-स्कूलिंग के माध्यम से अनिवार्य शिक्षा हासिल कर सकें।
इसके अलावा ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए शिक्षकों की एक विशेष प्रणाली स्थापित करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे, ताकि वे नियमित स्कूलों में बेहतर ढंग से फिट हो सकें।
ध्यान रहे कि विकलांग बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर औसत सरकारी खर्च 2025 तक प्रति छात्र प्रति वर्ष 7 हजार युआन तक बढ़ाया जाएगा। जो वर्तमान में हजार युआन से अधिक है। इस संबंध में बेहतर वित्तीय स्थिति वाले क्षेत्रों को अधिक योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके साथ ही योजना के अंतर्गत विकलांगों के लिए पूर्वस्कूली शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और वयस्क शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया गया है।
इस बात पर जोर दिया गया है कि प्रत्येक शहर में विकलांग बच्चों के लिए एक से अधिक माध्यमिक व्यावसायिक कक्षाएं स्थापित करनी होंगी। जबकि प्रत्येक प्रांतीय क्षेत्र में उनके लिए कम से कम एक माध्यमिक व्यावसायिक स्कूल खोलना जरूरी होगा।
जाहिर है कि चीन सरकार सभी बच्चों को पूरी तरह शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, विकलांग बच्चे भी इसी योजना का हिस्सा हैं। इसी के मद्देनजर सरकार समय-समय पर नए कदम उठाते रहती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
Created On :   14 Feb 2022 7:30 PM IST