नाभिकीय अप्रसार संधि पर चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका का संयुक्त वक्तव्य जारी

China, France, Russia, UK, US joint statement on nuclear non-proliferation treaty released
नाभिकीय अप्रसार संधि पर चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका का संयुक्त वक्तव्य जारी
नाभिकीय अप्रसार संधि पर चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका का संयुक्त वक्तव्य जारी
हाईलाइट
  • नाभिकीय अप्रसार संधि पर चीन
  • फ्रांस
  • रूस
  • ब्रिटेन
  • अमेरिका का संयुक्त वक्तव्य जारी

बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय ने नाभिकीय अप्रसार संधि के बारे में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों का संयुक्त वक्तव्य सार्वजनिक किया। पांच देशों के विदेश मंत्रियों ने भावी पीढ़ी के लिए इस संधि को बनाए रखने का वचन दिया है।

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि नाभिकीय अप्रसार संधि 5 मार्च 1970 को औपचारिक रूप से प्रभावी हुई थी। 50 साल बाद हमने दुनिया भर के देशों और जनता की सुरक्षा और समृद्धि बनाए रखने में इस महत्वपूर्ण संधि के बड़े योगदान किये और इसमें निर्धारित सभी वचन को दोहराया।

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि लंबे समय से यह संधि दुनिया में नाभिकीय प्रसार का खतरा दूर करने का महत्वपूर्ण आधार रही है, जो सभी सदस्य देशों के हित के अनुरूप है।

पांच देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने संधि का पालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम लगातार एजेंसी का पूरा समर्थन करते रहेंगे और आशा करते हैं कि अन्य सदस्य देश भी ऐसा करेंगे।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   12 March 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story