चीन एक एकीकृत बहुजातीय देश

China is a unified multi-ethnic country
चीन एक एकीकृत बहुजातीय देश
चीन एक एकीकृत बहुजातीय देश

बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी मानवाधिकार अध्ययन संघ के स्थायी परिषद शांग च्येन ने कहा कि चीन एक एकीकृत बहुजातीय देश है, साथ ही चीन में अनेक धर्म हैं। चीन विभिन्न जातियों के लोगों के धार्मिक विश्वास का सम्मान व रक्षा करता है और उन के मेल से सहअस्तित्व को आगे बढ़ाता है।

चीनी मानवाधिकार अध्ययन संघ और चीनी अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही सोसाइटी के विद्वानों ने संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधिमंडल के न्यूयार्क निवास में एक पत्रकारवार्ता में चीन की जातीय व धार्मिक नीति पर प्रकाश डाला।

चीनी सामाजिक व वैज्ञानिक अकादमी के सीमांत अनुसंधान संस्था के अनुसंधानकर्ता श्वू च्येनयिंग ने शिनच्यांग में आतंकवाद विरोधी कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि व्यवसाय तकनीक शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने आदि कदमों से शिनच्यांग में आतंकवाद को खत्म करने में मददगार है। अभी तक शिनच्यांग में क्रमश: 3 साल से हिसंक कार्यवाई नहीं हुई है। शिनच्यांग की विभिन्न जातियों के जीवन अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार, विकास अधिकार और सुख की कारगर गारंटी की जा चुकी है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   26 Oct 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story