मोदी के पीएम बनने के बाद भारत की विदेश नीति आक्रामक हो गई है : चीन

China says, Indias foreign policy has become aggressive after Modi becomes PM
मोदी के पीएम बनने के बाद भारत की विदेश नीति आक्रामक हो गई है : चीन
मोदी के पीएम बनने के बाद भारत की विदेश नीति आक्रामक हो गई है : चीन

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीन की ओर से मोदी सरकार की विदेश नीति पर बड़ा बयान आया है। चीन सरकार के थिंक-टैंक चाइना इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज (CIIS) के उपाध्यक्ष रोंग यिंग ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की विदेश नीति आक्रामक हो गई है। उन्होंने कहा है, "नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत की नीतियां तो मुखर हो ही रही हैं साथ ही उसके जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ रही है।" बता दें कि CIIS चीन का एक प्रमुख सरकारी थिंक-टैंक है।

CIIS जर्नल में लिखे एक लेख में रोंग यिंग लिखते हैं, "पिछले साढ़े तीन सालों में भारत की डिप्लोमेसी काफी मजबुत हुई है। इस दौरान भारत ने काफी अलग और अद्वितीय "मोदी डॉक्ट्रीन" बनाई है। यह एक महाशक्ति के रूप में  भारत के उभार की एक रणनीति है।"

शिलॉन्ग में राहुल बोले- महिलाओं को कमजोर बनाना चाहते हैं संघ और बीजेपी

रोंग यिंग ने भारत के चीन, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ संबंधों और अमेरिका व जापान के साथ घनिष्ठ रिश्तों की समीक्षा के आधार पर यह भी लिखा है कि म्यांमार में भारतीय सेना द्वारा उग्रवादियों के अड्डों को ध्वस्त करना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह करना भारत की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने का एक स्पष्ठ उदाहरण है।

लेख में यह भी लिखा गया है कि मोदी ने जब से सत्ता संभाली है, तब से दोनों देशों के बीच संबंधों में स्थिर गति बनी हुई है। रोंग यिंग लिखते हैं, "चीन के लिए भारत एक अहम देश है। भारत को अपने विकास में चीन को बाधा के तौर पर नहीं देखना चाहिए। भारत के लिए चीन एक बड़ा अवसर है। वह भारत की उन्नति को न रोक सकता है और न  रोकना चाहता है। भारत और चीन को एक दूसरे के विकास के लिए आपसी सहयोग की रणनीतिक सहमति बनानी चाहिए।" 
 

Created On :   31 Jan 2018 8:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story