चीन ने बांग्लादेश को चिकित्सा सामग्रियां भेजीं

- चीन ने बांग्लादेश को चिकित्सा सामग्रियां भेजीं
बीजिंग, 27 मार्च (आईएएनएस)। कोविड-19 की रोकथाम के लिए चीन सरकार द्वारा बांग्लादेश को दान में दी गई पहली खेप की चिकित्सा सामग्री गुरुवार को ढाका पहुंचाई गई।
बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चिमिंग ने हवाई अड्डे पर बांग्लादेश को चिकित्सा सामग्रियां दीं। ली चिमिंग ने कहा कि चीन ने समय पर बांग्लादेश को दान दिया। उद्देश्य है कि बांग्लादेश में महामारी के विस्तार से पहले रीजेंट, मास्क और सुरक्षात्मक कपड़े जैसी आवश्यक सामग्री जल्दी बांग्लादेश पहुंचाई जाए। चीन और बांग्लादेश एक साथ कठिनाई का सामना करेंगे।
बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ स्वास्थ्य ब्यूरो के प्रमुख ने कहा कि अब बांग्लादेश चिकित्सा सामग्री को तैयार करने में भरसक प्रयास कर रहा है। चीन के दान से बांग्लादेश का दबाव कम हुआ है। बांग्लादेश चीन का आभारी है। आशा है कि बांग्लादेश चीन से महामारी की रोकथाम में और ज्यादा अनुभव सीखेगा।
(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल,पेइचिंग)
Created On :   27 March 2020 10:30 PM IST