चीन मानवाधिकार संरक्षण को लेकर गंभीर

China serious about human rights protection
चीन मानवाधिकार संरक्षण को लेकर गंभीर
चीन मानवाधिकार संरक्षण को लेकर गंभीर

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि च्यांग यून ने कहा कि चीन हमेशा से मानवाधिकार को आगे बढ़ाने और इसका संरक्षण करने को लेकर गंभीर है। उन्होंने चीन के सिनच्यांड वेवुर स्वायत्त प्रदेश के आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी कदम का समर्थन किया, मानवाधिकार के नाम पर चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कुछेक देशों की कार्यवाही का विरोध किया।

च्यांग यून ने कहा कि सिनच्यांड के आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी कदम जनता की राय के अनुरूप है और इस में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं। च्यांग यून ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन समेत कुछेक देशों ने सिनच्यांड से संबंधित मामलों पर बिना किसी कारण चीन पर आरोप लगाया, चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन इसका विरोध करता है और इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।

 

-- आईएएनएस

Created On :   30 Oct 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story