- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- China supports regional integration in ASEAN countries: Li Khayang
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन आसियान देशों में क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है : ली खछ्यांग

हाईलाइट
- चीन आसियान देशों में क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है : ली खछ्यांग
बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन आसियान देशों में आर्थिक विकास करने और उच्च स्तरीय अर्थतंत्र के क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है। ली ने कहा कि चीन और थाइलैंड मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों का स्थायी विकास किया जा रहा है।
पूर्वी एशियाई नेताओं की सहयोग सभा में भाग लेने के लिए बैंकाक पहुंचे ली ने कहा कि विश्व भर में आर्थिक मंदी का दबाव पड़ते वक्त केवल सहयोग करने से आपसी लाभ हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि पूर्वी एशियाई नेताओं की सिलसिलेवार सभाओं में वास्तविक सहयोग, बहुपक्षीयवाद और स्वतंत्र व्यापार पर ध्यान दिया जाएगा।
ली खछ्यांग 22वीं चीन आसियान नेता सभा, 22वीं आसियान व चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सभा तथा 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस के बाद वे थाइलैंड की औपचारिक यात्रा भी करेंगे। यात्रा के दौरान ली खछ्यांग दूसरे देशों के नेताओं के साथ भेंट वार्ता करेंगे और थाई प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल वातावरण हो : थाईलैंड के प्रधानमंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के नए राजनीतिक मानचित्र को पाकिस्तान ने नकारा
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-थाईलैंड रक्षा उद्योग में सहयोग पर सहमत
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: मौलाना फजलुर रहमान के खिलाफ विद्रोह का मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंकॉक में PM मोदी बोले- भारत में निवेश के लिए अच्छा समय