कोरोना से लड़ने चीन डब्ल्यूएचओ को देगा 2 करोड़ डॉलर : डब्ल्यूएचओ

China will give $ 2 million to fight with Corona: WHO
कोरोना से लड़ने चीन डब्ल्यूएचओ को देगा 2 करोड़ डॉलर : डब्ल्यूएचओ
कोरोना से लड़ने चीन डब्ल्यूएचओ को देगा 2 करोड़ डॉलर : डब्ल्यूएचओ
हाईलाइट
  • कोरोना से लड़ने चीन डब्ल्यूएचओ को देगा 2 करोड़ डॉलर : डब्ल्यूएचओ

बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने औपचारिक तौर पर सहायता संधि पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत चीन सरकार डब्ल्यूएचओ को 2 करोड़ अमेरीकी डॉलर की सहायता राशि देगा। इसका प्रयोग नए कोरोना वायरस निमोनिया के खिलाफ कमजोर चिकित्सा व्यवस्था वाले देशों के लिए किया जाएगा।

संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने चीन सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्व में महामारी के खिलाफ लड़ाई के काल में चीन ने खुद मुसीबत का सामना करते हुए अन्य विकासशील देशों को सहायता दी।

उन्होंने कहा कि नए अज्ञात वायरस के मुकाबले में चीन का अनुभव व्यावहारिक है। चीन में महामारी की स्थिति में गिरावट आयी है, वायरस पर अंकुश लगाया गया है और संबंधित टीके का अनुसंधान और विकास किया जा रहा है। इनका श्रेय सरकार की नेतृत्वकारी क्षमता को जाता है और साथ ही साथ अखिल चीनी लोगों के सहयोग को भी जाता है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 March 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story