चीन का कुल शिक्षा व्यय 50 खरब चीनी युआन के पार

Chinas total education expenditure crosses 50 trillion Chinese yuan
चीन का कुल शिक्षा व्यय 50 खरब चीनी युआन के पार
चीन का कुल शिक्षा व्यय 50 खरब चीनी युआन के पार

बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। चीनी शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2019 चीन के राष्ट्रीय शिक्षा व्यय कार्यान्वयन की सांख्यिकी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में पूरे चीन में शिक्षा व्यय की कुल रकम 50.175 खरब चीनी युआन रही, जो पिछले साल की तुलना में 8.74 प्रतिशत अधिक थी। यह पहली बार है कि चीन का कुल शिक्षा व्यय 50 खरब चीनी युआन से अधिक पहुंचा।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 पूरे चीन में पूर्व स्कूली शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा, हाई स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा का कुल व्यय क्रमश: 4.099 खरब युआन, 22.78 खरब युआन, 7.73 खरब युआन और 13.464 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल से क्रमश: 11.63 प्रतिशत, 9.12 प्रतिशत, 7.53 प्रतिशत और 11.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वर्ष 2019 में पूरे चीन में पूर्व स्कूली शिक्षा, प्राथमिक स्कूल शिक्षा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षा, हाई स्कूल शिक्षा, माध्यमिक व्यावसायिक स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा का कुल व्यय के प्रति व्यक्ति व्यय पिछले साल की तुलना में क्रमश: 11.33 प्रतिशत, 5.92 प्रतिशत, 5.63 प्रतिशत, 8.1 प्रतिशत, 7.63 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके अलावा वर्ष 2019 में चीन के राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा व्यय की कुल संख्या 40.049 खरब युआन तक जा पहुंची, जो पिछले साल की तुलना में 8.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   15 Jun 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story