चीनी विदेश मंत्रालय का नववर्ष 2020 का सत्कार समारोह आयोजित

Chinese Foreign Ministrys New Year 2020 Celebration Celebrated
चीनी विदेश मंत्रालय का नववर्ष 2020 का सत्कार समारोह आयोजित
चीनी विदेश मंत्रालय का नववर्ष 2020 का सत्कार समारोह आयोजित
हाईलाइट
  • चीनी विदेश मंत्रालय का नववर्ष 2020 का सत्कार समारोह आयोजित

बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय का नववर्ष 2020 सत्कार समारोह 20 जनवरी को पेइचिंग में आयोजन हुआ। चीन में स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों समेत करीब 4 सौ लोगों ने भाग लिया।

चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि साल 2019 में चीन लोगों ने चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाईं। 1.4 अरब संख्या वाली चीनी जनता ने पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में एकजुट होकर प्रयास किया और देश के विकास और राष्ट्रीय उत्थान का नया ऐतिहासिक अध्याय जोड़ा।

वांग यी ने कहा कि साल 2020 चीन के लिए मील के पत्थर वाला साल है। चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा का गहन रूप से कार्यन्वयन करते हुए शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर ²ढ़ता का साथ आगे बढ़ेगा। मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय की स्थापना वाला झंडा फहराते हुए विश्व शांति के निमार्ता, वैश्विक विकास के योगदानकर्ता, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति का रक्षक बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ आपसी हित और सहयोग की मजबूती के लिए ज्यादा वस्तुगत कदम उठाएगा, खुले वैश्विक अर्थतंत्र की स्थापना के लिए नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा, बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय न्याय और निष्पक्षता की रक्षा के लिए प्रयास करेगा, विश्व की शांति और अमनचैन के लिए नया योगदान देगा।

सत्कार समारोह में वांग यी ने कहा कि गतवर्ष चीन और रूस के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ थी। दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में दोनों देशों ने एक-दूसरे का समर्थन करते हुए आपसी सहयोग किया, नवाचार का विस्तार करते हुए उभय जीत प्राप्त की, और विश्व की शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए कुंजीभूत व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नववर्ष में चीन चतुर्मुखी से चीन-रूस व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध को आगे बढ़ाएगा।

चीन-अमेरिका संबंध की चर्चा करते हुए वांग यी ने कहा कि साल 2019 चीन और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ थी। चीन-अमेरिका संबंध नए ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचा, जिसके सामने जटिलता और चुनौतियां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि चीन ने अपने उचित अधिकारों और हितों की ²ढ़ता के साथ रक्षा करते हुए समातन और आपसी सम्मान के सिद्धांत पर अमेरिका के साथ बातचीत और परामर्श किया, दोनों पक्षों के बीच पहले चरण की आर्थिक व्यापारिक संधि संपन्न हुई। यह न केवल दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के हितों से मेल खाता है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक स्वागत भी मिला। विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश और सबसे बड़े विकसित देश होने के नाते चीन और अमेरिका का संबंध विश्व पर प्रभावित है।

यी ने कहा, हम अमेरिका के साथ मिलकर दोनों देशों के मूल हितों और विभिन्न देशों के समान हितों का ख्याल रखते हुए एक दूसरे का सम्मान करेंगे, समानता के साथ संवाद करेंगे, मतभेदों को दरकिनार रखकर समानताओं की खोज करेंगे, मतभेदों का प्रबंधन और नियंत्रण करेंगे, ताकि समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध की स्थापना करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे।

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   21 Jan 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story