चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश

Colorful cultural programs presented in China during National Day holidays
चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश
चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश

बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन में राष्ट्रीय दिवस (1 से 7 अक्तूबर तक) की छुट्टियों के दौरान देश के विभिन्न स्थलों में रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे। पेइचिंग में महान प्रक्रिया शानदार कामयाबी- नए चीन के 70 सालों में उपलब्धियां शीर्षक प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही विभिन्न प्रांतों और शहरों के थिएटरों में प्रदर्शन, संग्रहालयों में मुख्य विषय वाली प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है।

चीन में 1 से 7 अक्तूबर तक राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियां हैं। इस मौके पर नए चीन की 70 सालों में उपलब्धियां शीर्षक प्रदर्शनी सितंबर के अंत में शुरू हुई, जिसे देखने के लिए लोगों में बहुत उत्सुकता है। प्रदर्शनी में 1700 से अधिक ऐतिहासिक चित्र, 180 से अधिक विडियो, 650 से ज्यादा वस्तुएं आदि प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय में पूर्व में स्थित शीर्षक उत्कृष्ट कला रचनाओं की प्रदर्शनी और वापसी का रास्ता- नए चीन के 70 सालों में खोए सांस्कृतिक अवशेषों की वापसी शीर्षक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जिसे देखने के लिए पेइचिंग की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद है।

वहीं, चीनी फिल्म संग्रहालय में चीन लोक गणराज्य के 70 सालों में फिल्म प्रदर्शनी भी आयोजित हो रही है, जिसमें 200 से अधिक फिल्में, 500 से ज्यादा संरक्षित वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं। इस प्रदर्शनी से नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 70 सालों में चीनी फिल्म की विकास प्रक्रिया दिखायी जा रही है।

वहीं, भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के हथाओ संस्कृति संग्रहालय में हस्तलिपि की प्रस्तुति वाली गतिविधि आयोजित की जा रही है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   3 Oct 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story