बहुराष्ट्रीय कंपनी और चीन विषय पर सम्मेलन

Conference on multinational company and China topic
बहुराष्ट्रीय कंपनी और चीन विषय पर सम्मेलन
बहुराष्ट्रीय कंपनी और चीन विषय पर सम्मेलन

बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य, राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री हान चेन ने चीन के शानतु प्रांत के छिंगताओ शहर में आयोजित बहुराष्ट्रीय कंपनी नेता के छिंगताओ शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़ा और भाषण भी दिया।

हान चेन ने कहा कि इस बार शिखर सम्मेलन का मुद्दा है बहुराष्ट्रीय कंपनी व चीन। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विशेष तौर पर बधाई पत्र भेजा। इससे जाहिर हुआ है कि चीन सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आपसी लाभदायक सहयोग करने पर बड़ा ध्यान देती है।

हान चेन ने कहा कि चीन के सुधार व खुलेपन की ऐतिहासिक प्रक्रिया में बहुराष्ट्रीय कंपनी महत्वपूर्ण भागीदार, गवाह व लाभार्थी हैं। 40 वर्षो में बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने क्रमश: चीन में आकर पूंजी-निवेश किया और व्यापार किया। उन्होंने चीन की औद्योगीकरण की प्रक्रिया को तेज किया, और चीन की अर्थव्यवस्था को निरंतर रूप से स्वस्थ विकास करने के लिए बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका अदा की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   20 Oct 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story