UAE में मिले कोरोनावायरस से संक्रमित भारतीय, अबतक 85 मरीज पॉजिटिव

- यूएई में भारतीय नागरिक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि
डिजिटल डेस्क, दुबई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय नागरिक को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रिवेंशन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति छुट्टी मनाकर वापस यूएई लौटा था।
गल्फ न्यूज ने शनिवार देर रात जारी मिनिस्ट्री के बयान के हवाले से कहा कि भारतीय रोगी के निकट संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच सहित जानलेवा बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
दुबई हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार, यूएई में किसी भी भारतीय के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले इस माह दुबई स्थित एक भारतीय स्कूल में एक 16 वर्षीय छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। उसके माता-पिता ने पूर्व में विदेश की यात्रा की थी।कोरोनावायरस से संक्रमण के यहां अभी तक 85 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Created On :   15 March 2020 2:00 PM IST