ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर जमावड़ा प्रतिबंधित

Congregation banned on Australias Bondi Beach
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर जमावड़ा प्रतिबंधित
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर जमावड़ा प्रतिबंधित
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर जमावड़ा प्रतिबंधित

सिडनी, 21 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में खुले में सभा की जनसीमा से अधिक भीड़ जुटने के बाद शनिवार को पुलिस ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण यहां के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनोवायरस के प्रसार से निपटने के लिए 500 से अधिक लोगों को बाहरी सभाओं में एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालांकि, लोगों की बड़ी भीड़ अभी भी सिडनी के समुद्र तटों पर घूम रही है, जिन्हें घरों के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है।

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के पुलिस मंत्री डेविड इलियट ने एक टेलीविजन वार्ता में कहा कि समुद्र तट पर लाइफगार्ड लोगों की संख्या गिनेंगे।

गणना के बाद यदि संख्या 500 से अधिक पाई जाती है तो समुद्र तट को बंद कर दिया जाएगा और तब लोगों वहां से हटना पड़ेगा। यदि किसी ने भी जाने से इनकार किया, तो उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि समुद्र तट पर लोगों का व्यवहार अस्वीकार्य था। स्थानीय काउंसिल से कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए सही कदम उठाएं कि लोग सामाजिक दूरी की सलाह का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं। सलाह के तहत, लोगों को 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है।

इलियट ने चेतावनी दी कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं तो अन्य समुद्र तट भी इसी तरह की कार्रवाई कर सकते हैं।

इससे पहले घर के अंदर 100 लोग और बाहर 500 लोगों की सीमा तय थी।

ऑस्ट्रेलिया में शनिवार तक प्राणघातक कोरोनावायरस के 791 मामलों की पुष्टि हुई और इनमें से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   21 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story