पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर 132,399 हुए
इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां रविवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 132,399 तक पहुंच गई है। इनमें से लगभग 50,000 मामले इसी महीने सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक संक्रमण की वजह से 2,551 लोगों की मौत हो चुकी है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में 6,472 नए वायरस के मामले सामने आए। कोरोना महामारी के सामने आने के बाद शनिवार को देश में एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, देश भर में कोरोना की वजह से 88 और मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद अब देश में संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 2,551 हो गई है। अभी तक 40,247 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में 20 करोड़ से अधिक की आबादी में से 839,019 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से लगभग 30,000 परीक्षण पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए हैं।
देश में नौ मई को कोरोना के कुल 29,465 मामले थे, जब प्रधानमंत्री इमरान खान ने विभिन्न चरणों में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ एक महीने बाद ही संक्रमितों की संख्या में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली है।
महामारी की चपेट में आने के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के बाद दूसरा सबसे जोखिम वाला देश घोषित किया है।
Created On :   14 Jun 2020 6:30 PM IST