कोरोनावायरस: इराक में दो लोगों की मौत, 6 नए मामलों की पुष्टि

Coronavirus: 2 killed in Iraq, 6 new cases confirmed
कोरोनावायरस: इराक में दो लोगों की मौत, 6 नए मामलों की पुष्टि
कोरोनावायरस: इराक में दो लोगों की मौत, 6 नए मामलों की पुष्टि
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : इराक में 2 की मौत
  • 6 नए मामलों की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक में कोरोनावायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि देश में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इराकी हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 60 मामले सामने आए है, जिसमें से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि नए छह मामलों में प्रत्येक प्रांतों में एक-एक मामला सामने आया है। इसमें मुथन्ना, अनबर, धीर कर, नजफ, मायसन और इराक की राजधानी बगदाद शामिल हैं। वहीं दो नई मौतें मायसन और बाबिल के दो प्रांतों में दर्ज की गईं। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि होने के बाद इराकी अधिकारियों ने इसके प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

 

Created On :   9 March 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story