इराक में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, हैजा का प्रकोप भी जारी

Covid-19 cases increasing in Iraq, cholera outbreak continues
इराक में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, हैजा का प्रकोप भी जारी
कोरोना अपडेट इराक में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, हैजा का प्रकोप भी जारी

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक में 8 फरवरी के बाद कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। देश में 4,819 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना के नए मामलों के चलते आंकड़ा बढ़कर 2,369,272 हो गया है, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 25,249 हो गई।

इराकी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने वैक्सीन के प्रति लोगों की ढिलाई को द्रेखते हुए कोविड-19 संक्रमण की नई लहर आने की चेतावनी जारी की है।

जनवरी 2021 में ड्रग अथॉरिटी द्वारा टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद से इराक अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रहा है।

वहीं, मंत्रालय ने हैजा के 39 नए मामलों की भी पुष्टि की है, जिससे संक्रमण की संख्या 208 पहुंच गई है।

मंत्रालय ने नागरिकों से स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने और साफ पानी पीने का आग्रह किया है।

19 जून को हैजा के 13 नए मामले सामने आए थे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 July 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story