चीनी राष्ट्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

- चीनी राष्ट्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
बीजिंग, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। 30 सितंबर की रात को चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 71वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चाइना मीडिया ग्रुप ने चीनी स्वप्न, मातृभूमि का गुणगान नामक शानदार सांस्कृतिक रात्रि समारोह का आयोजन किया। समारोह में देश के अनेक अभिनेता-अभिनेत्रियों ने विभिन्न तबकों के श्रेष्ठ कर्मचारियों के साथ नृत्य-गान के जरिए रंग-बिरंगे प्रोग्रामों का प्रदर्शन किया।
प्रोग्रामों में गाना मेरी मातृभूमि, जन्मदिन और अल्पसंख्यक जाति का नृत्य, अच्छा बेटा, अच्छी बेटी और अच्छी जन्मभूमि आदि शामिल हैं। जिन में गणतंत्र के पदक के प्राप्तकर्ता चोंग नानशान, पीपुल्स हीरो का राष्ट्रीय मानद उपाधि प्राप्त करने वाले चांग बोली और चांग तिंगयू की कहानियां गाना या नृत्य के रूप से सुनायी गयी हैं। चीन के हांगकांग, मकाओ और थाईवान से आए स्टारों ने भी प्रोग्राम पेश किए।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   2 Oct 2020 7:01 PM IST