चीन-भारत युवकों का सांस्कृतिक आदान प्रदान

Cultural exchange of China-India youth
चीन-भारत युवकों का सांस्कृतिक आदान प्रदान
चीन-भारत युवकों का सांस्कृतिक आदान प्रदान
हाईलाइट
  • चीन-भारत युवकों का सांस्कृतिक आदान प्रदान

बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीन-भारत युवकों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि पेइचिंग स्थित चीनी सोंगछिंगलिंग युवा विज्ञान व तकनीक सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हुई। इस मौके पर चीन और भारत के युवकों के प्रतिनिधियों समेत करीब 200 लोगों ने इस गतिविधि में हिस्सा लिया।

चीन स्थित भारतीय दूतावास के सांस्कृतिक काउंसिलर जीतिका श्रीवास्तव, चीनी सोंगछिंगलिंग कोष के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आदान-प्रदान मंत्रालय के मंत्री छन आईमिन, चीनी सोंगछिंगलिंग युवा विज्ञान और तकनीक सांस्कृतिक केंद्र के उपप्रधान रन हाईफंग, चीन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहे और इसकी सराहना की।

इस मौके पर छन आईमिन ने आशा जताई कि दोनों देशों की युवा पीढ़ी समानता और आपसी सम्मान, खुलेपन और समावेशी, आपसी सबक लेने के रुख से विभिन्न स्तरीय आदान-प्रदान की गतिविधियां करेगी और दोनों देशों के नेताओं द्वारा पेश किए गए मिशन को पूरा करेगी।

चीन स्थित भारतीय दूतावास के सांस्कृतिक काउंसिलर गीतिका श्रीवास्तव ने कहा कि चीन और भारत के बीच ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंध है। चीनी जनता को भारतीय संस्कृति का परिचय देना उन के दूतावास का एक अहम कार्य है। दूतावास चीनी विद्यार्थियों को भारतीय नृत्य, योग और हिन्दी भाषा में कोर्स प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि इस साल चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं जयंती है। इस अवसर पर सांस्कृतिक आदान प्रदान गतिविधियों का आयोजन से द्विपक्षीय संबंधों में चिरस्थायी प्रेरणा शक्ति डाली जा सकेगी।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   16 Jan 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story