बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, चेतावनी जारी

Cyclonic storm moving towards Bangladesh, warning issued
बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, चेतावनी जारी
बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, चेतावनी जारी

ढाका, 17 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में रविवार को स्थानीय सतर्कता संकेत संख्या 4 के तूफान की चेतावनी दी। चक्रवात अम्फान देश के उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है।

बीडीन्यूज24 ने मौसम वैज्ञानिकों का हवाले देते हुए कहा कि चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे तेज हो गया है और भारत में पश्चिम ओडिशा और पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।

बांग्लादेश के मौसम विभाग के एक मौसम वैज्ञानिक मोनवर हुसैन ने कहा, जिस रफ्तार से तूफान आगे बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान को दो दिनों में तट से टकराने की आशंका है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दवाब ने शनिवार को लगभग 9 बजे चक्रवाती तूफान अम्फान का रूप लिया।

यह चक्रवात रविवार की सुबह 6 बजे दक्षिण-पूर्व की खाड़ी में केंद्रित था, जो 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा रहा है।

Created On :   17 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story