- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Defense Minister of india Rajnath Singh meets with French defense companies in French capital Paris today
दैनिक भास्कर हिंदी: पेरिस: फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ राजनाथ सिंह अहम बैठक आज
हाईलाइट
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ करेंगे बैठक
- लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के प्लांट जाएंगे राजनाथ सिंह
- कल फ्रांस ने भारत को RB 001 लड़ाकू विमान राफेल सौंप दिया
डिजिटल डेस्क, पेरिस। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (बुधवार) फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा समझौता एंव हथियारों की डील को लेकर चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ बैठक से ठीक पहले लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के प्लांट जाएंगे। जहां कंपनी के सीईओ Eric Trappier राफेल से जुड़ी कुछ अहम जानकारी देंगे। बता दें राजनाथ सिंह तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं।
गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल (मंगलवार) विजयदशमी के शुभ अवसर पर फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस शस्त्र पूजा की। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रक्षामंत्री ने भारत से बाहर इस तरह से शस्त्र पूजा की हो। राजनाथ की इस शस्त्र पूजा में लड़ाकू विमान राफेल भी शामिल था। फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के मौके पर मंगलवार को 36 राफेल विमानों में से पहले विमान को औपचारिक रूप से हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने राफेल विमान में 30 मिनट की उड़ान भरी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में मंगलवार को कहा कि राफेल सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक क्षमता के कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा, राफेल विमान के अधिग्रहण के बाद भारत की सामरिक क्षमता निश्चित रूप से बढ़ी है। लेकिन हमले के लिहाज से नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिहाज से यह बढ़ी है। बता दें कि भारत ने फ्रांस और दसॉ एविएशन के साथ 36 राफेल विमान के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया है। इन विमानों की कीमत 59,000 करोड़ रुपये है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरे पर फ्रांस में राफेल के साथ शस्त्र पूजन करेंगे रक्षामंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: मिसाइल मेकर MBDA ने कहा, मेटेओर- स्केलप से लैस राफेल भारत को देगा बेजोड़ युद्ध क्षमता
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय वायुसेना को मिला पहला राफेल विमान, एयरफोर्स के डिप्टी चीफ ने भरी उड़ान
दैनिक भास्कर हिंदी: IAF की टीम जाएगी फ्रांस, राफेल ऑफिस में संभावित डेटा चोरी की करेगी जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील : लीक दस्तावेजों पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित