किम जोंग ने कहा, आंख दिखाने की कोशिश ना करे अमेरिका

Defiant Kim Jong Un says he will complete North Korean nuclear program
किम जोंग ने कहा, आंख दिखाने की कोशिश ना करे अमेरिका
किम जोंग ने कहा, आंख दिखाने की कोशिश ना करे अमेरिका

डिजिटल डेस्क, सोल। दुनिया के एक छोटे देश नार्थ कोरिया ने पूरी दुनिया में हडकंप मचा रखा है। हर देश इसके परमाणु परिक्षणों से त्रस्त है। इतना ही नहीं नार्थ के कोरिया के लीडर किंम जोंग आए दिन कोई ना कोई विवादित बयान देने से बिल्कुल पीछे नही रहते हैं। शनिवार किम जोंग ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि सैन्य ताकत के लिहाज से वह लगभग अमेरिका के बराबरी पर पहुंच गया है और वह उत्तर कोरिया को आंख दिखाने की कोशिश ना करे।

इतना ही नहीं किम ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया। किम ने कहा कि देश व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद भी परमाणु हथियारों का निर्माण लगभग पूरा कर चुका है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों से कहा कि वह इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास करें और ‘अमेरिका पर जवाबी हमला करने के लिए एक ऐसी परमाणु क्षमता का निर्माण करें जिससे वह कभी उबर न पाए’। 

एजेंसी ने किम के हवाले से कहा, ‘पूरे विश्व ने माना है कि संयुक्त राष्ट्र के तमाम प्रतिबंधों के बाद भी हमने ये सभी उपलब्धियां हासिल की हैं।’ उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को किम के हवाले से एक बयान में यह बात कही। यह बयान अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं के प्योंगयांग से किए एक और मिसाइल प्रक्षेपण करने का पता लगाने के एक दिन बाद आया है।

इस मिसाइल ने करीब 3,700 किलोमीटर की दूरी तय की और उत्तरी प्रशांत सागर में गिरने से पहले जापान के ऊपर से होकर गुजरी। अभी तक जिन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया है, उनमें से इस मिसाइल ने जमीन के ऊपर से सर्वाधिक दूरी तय की थी। उत्तर कोरिया ने 29 अगस्त को मध्यम दूरी वाली ह्वासोंग-12 मिसाइल का परीक्षण करने की पुष्टि भी की थी, जो जापान के मुख्य द्वीप समूहों के ऊपर से होकर गुजरी थी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ताजा मिसाइल प्रक्षेपण के जरिए उत्तर कोरिया पर क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा भंग करने का आरोप लगाया और कहा कि उसके परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण विश्वभर में गंभीर सुरक्षा चिंताओं का कारण है और संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्यों के लिए खतरा हैं।

अपने नागरिकों की रक्षा के लिए मजबूत विकल्प मौजूद : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया की तरफ से पेश खतरे से निपटने और सहयोगी देशों तथा अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए अमेरिका के पास मजबूत विकल्प मौजूद हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी कभी भी नहीं डरेंगे और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनके पास उत्तर कोरिया से निपटने के लिए मजबूत विकल्प है। उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की बैलिस्टक मिसाइल छोड़े जाने के बाद ट्रंप की यह प्रतिक्रिया आई है। ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर की उस टिप्पणी के बाद भी आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप प्रशासन के पास उत्तर कोरिया से निपटने के लिए सैन्य विकल्प मौजूद है।


 

Created On :   17 Sept 2017 11:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story