राजनयिक उत्पीड़न मामला : WTO समिट में नहीं शामिल होगा पकिस्तान, भारत पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच ठना राजनीतिक विवाद बढ़ता चला जा रहा है। पकिस्तान ने 19, 20 मार्च को दिल्ली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन में अपने राजनयिकों को भेजने से इनकार कर दिया है। बता दें की इस मीटिंग में पकिस्तान पहले पकिस्तान की तरफ से कॉमर्स मिनिस्टर मुहम्मद परवेज मालिक शामिल होने वाले थे। इससे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री परवेज मलिक को बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया था। पाकिस्तान ने इस आमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया था। इस समिट में पाकिस्तान के अलावा भारत ने अमेरिका और चीन समेत 50 देशों के मंत्रियों को न्योता भेजा है।
भारत पर लगाए अपने राजनयिकों के उत्पीड़न के आरोप
पकिस्तान के अखबार "द नेशन" की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि पकिस्तान के राजनयिक सूत्रों ने उन्हें बतया है कि इस मीटिंग में पकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा जाएगा। पकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से अखबार से कहा गया है कि पकिस्तान ने भारत को इस विषय में सूचने दे दी है। पकिस्तान अपने वाणिज्य मंत्री को भारत नहीं भेज रहा है। बता दें भारतीय राजनयिकों को प्रताड़ित करने वाले पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्लोमैट्स के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में हम ये कदम उठा रहे हैं।
कश्मीरियों को मारना चाहता है भारत
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों से भारत और पकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। पकिस्तान के एक अधिकारी ने इस मुद्दे पर कश्मीर राग अलापते हुए कहा है कि, भारत पकिस्तान को कम नहीं आंक सकता, वह कश्मीरियों को मारना चाहता है। साथ ही अधिकारी ने भारत पर अपने राजनयिकों के उत्पीड़न का इल्जाम भी मत्थे मढ़ते हुए कहा, "पहले तो पकिस्तान के खिलाफ साजिश रची जाती है और फिर हमें मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जाता है।
Created On :   17 March 2018 2:32 PM IST