पाकिस्तान के चैनल महिला दिवस पर विवादास्पद सामग्री प्रसारित न करें

- पाकिस्तान के चैनल महिला दिवस पर विवादास्पद सामग्री प्रसारित न करें
इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने एडवाइजरी जारी कर देश के चैनलों को निर्देश जारी कर कहा कि वह 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर विवादास्पद सामग्री प्रसारित न करें। अथॉरिटी ने पाकिस्तानी चैनलों को चेताते हुए कहा कि वह अनैतिक नारों सहित प्ले कार्ड्स पर लिखी विवादास्पद सामग्री को दिखाने से गुरेज करें।
डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी की ओर से शुक्रवार को जारी की गई एडवाइजरी में चैनलों से कहा गया कि वे इस तथ्य को ध्यान में रखे कि इस तरह की विवादास्पद सामग्री का प्रसारण शालीनता के आमतौर पर स्वीकृत मानकों के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक मानदंडों और जनता की भावनाओं के खिलाफ है।
इसमें आगे कहा गया, इसके अलावा, टीवी चैनल्स पर देखने के लिए ऐसी अश्लील/अनुचित सामग्री का प्रसारण उपयुक्त नहीं है।
हालांकि, अधिसूचना में इस बात को उजागर नहीं किया गया है कि किस तरह की सामग्री विवादास्पद या अशिष्ट की श्रेणी में आएगी। साथ ही किस प्रकार के नारे आपत्तिजनक हैं। एडवाइजरी में इसका भी उल्लेख नहीं किया गया है।
Created On :   7 March 2020 4:30 PM IST