ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नृत्य सही विकल्प : चीन
बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नृत्य सही विकल्प है। चीनी सेना भारतीय पक्ष के साथ दोनों देशों के नेताओं की सहमति के अनुसार उच्चस्तरीय आदान प्रदान बनाये रखने और संयुक्त अभ्यास करने को तैयार है ताकि दोनों सेनाओं के बीच संबंधों को पारस्परिक समझ और मैत्रीपूर्ण बनाने की दिशा में विकसित किया जाए।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कुछ समय पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत में चीन-भारत दूसरी अनौपचारिक वार्ता में भाग लिया। दोनों देशों के नेताओं ने दोनों के बीच और घनिष्ठ संबंधों के विकास पर सहमति जताई।
चीनी सेना भारतीय पक्ष के साथ दोनों देशों के नेताओं की सहमति के अनुसार, उच्चस्तरीय आदान प्रदान बनाए रखने और संयुक्त अभ्यास करने को तैयार है ताकि दोनों सेनाओं के बीच संबंधों की पारस्परिक समझ और मैत्रीपूर्ण सहयोग बने।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   1 Nov 2019 9:30 PM IST