पूर्वी ग्रीस में भूकंप के तेज झटके, 1 की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:40 AM IST
पूर्वी ग्रीस में भूकंप के तेज झटके, 1 की मौत
टीम डिजिटल,एथेंस. पूर्वी ग्रीस में सोमवार देर रात आए भूकंप में एक की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि लेस्वोस द्वीप के वरीसा गांव में भूकंप में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
दक्षिणी लेस्वोस द्वीप के वरीसा गांव में भूकंप से तबाही हुई है. लेस्वोस के पर्यावरण एवं आपातकाल नगरपालिका के उपमहापौर निकोस कारासावास ने बताया, “आधा गांव नष्ट हो गया, कई घर ढह गए हैं. भूकंप का केंद्र एजियन सागर में लगभग 45 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के बाद रिक्टर पैमाने पर 4.6 और 3.6 तीव्रता के आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए.
Created On :   13 Jun 2017 10:06 AM IST
Next Story