महामारी की निगरानी, आपात प्रतिक्रिया क्षमताओं को उन्नत करने की जरूरत : शी चिनफिंग
बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एनपीसी के हुबेई प्रतिनिधि दल की बैठक में कहा कि इस बार कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के दौरान चीन की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था, चिकित्सा सेवा व्यवस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही शॉर्ट बोर्ड का खुलासा किया गया। महामारी की निगरानी, प्रारंभिक चेतावनी और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को उन्नत किया जाना चाहिए, प्रमुख महामारी बचाव व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि रोग की रोकथाम और नियंत्रण व्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं, प्रमुख बीमारियों के लिए चिकित्सा बीमा और बचाव व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए, सार्वजनिक स्वास्थ्य कानूनों और विनियम प्रणाली के निर्माण में तेजी लाने की आवश्यकता है। साथ ही महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कानून प्रवर्तन तंत्र में सुधार किया जाना चाहिए।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   26 May 2020 12:00 AM IST