काबुल में विस्फोट, 1 की मौत व 2 घायल
By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2020 4:00 PM IST
काबुल में विस्फोट, 1 की मौत व 2 घायल
काबुल, 11 अगस्त (आईएएनएस)। काबुल में एक वाहन को निशाना बनाने के दौरान चुंबकीय खदान में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।
टोलो न्यूज के मुताबिक, यह घटना अफगान की राजधानी के खिरखाना क्षेत्र में सुबह लगभग 7 बजे हुई। पुलिस ने कहा कि विस्फोट को लेकर जांच चल रही है।
तालिबान सहित किसी भी व्यक्ति या समूह ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
टोलो न्यूज के मुताबिक, सोमवार को सरकारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि तीन दिवसीय ईद संघर्ष विराम के बाद पिछले सप्ताह हुई घटनाओं में कम से कम 80 नागरिक मारे गए और 95 घायल हुए हैं।
हताहतों की संख्या सबसे ज्यादा नांगरहार (49 मृत या घायल) में और सबसे कम काबुल (1) में है।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   11 Aug 2020 4:00 PM IST
Next Story