क्वेटा शहर में हुआ विस्फेट, पुलिस वाहन के चपेट में आने से 7 घायल

Explosion in Quetta city, 7 injured after being hit by police vehicle
क्वेटा शहर में हुआ विस्फेट, पुलिस वाहन के चपेट में आने से 7 घायल
पाकिस्तान क्वेटा शहर में हुआ विस्फेट, पुलिस वाहन के चपेट में आने से 7 घायल
हाईलाइट
  • बदमाशों ने रिमोट कंट्रोल डिवाइस से किया विस्फोट

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद । पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम सात लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के नवा किल्ली इलाके में विस्फोट होने के समय पुलिस की एक वैन वहां से गुजर रही थी।

उन्होंने बताया कि करीब 4-5 किलो वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल पर लगा था और बदमाशों ने रिमोट कंट्रोल डिवाइस से उसमें विस्फोट कर दिया। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

सुरक्षा बलों ने इलाके को बंद कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   14 Nov 2021 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story