श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री छोड़ेंगे यूएनपी के नेता का पद

Former Sri Lankan Prime Minister to step down as UNP leader
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री छोड़ेंगे यूएनपी के नेता का पद
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री छोड़ेंगे यूएनपी के नेता का पद

कोलंबो, 11 अगस्त (आईएएनएस) श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। वह पार्टी के पद पर 26 साल तक काबिज रहे हैं।

सोमवार को 5 अगस्त के संसदीय चुनावों के करीब एक सप्ताह बाद उन्होंने यह घोषणा की है।

गौरतलब है कि इस चुनाव में श्रीलंका की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी यूएनपी ने किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की।

डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनपी के महासचिव अकिला विराज करियावासम ने सोमवार शाम को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रमसिंघे ने पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नेतृत्व पद छोड़ने के इरादे से अवगत करा दिया था।

यूएनपी ने संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर वरिष्ठ नेता रवि करुणानायके, वजिरा आबेवर्दने, दया गमागे और करियावासम का जिक्र किया।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   11 Aug 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story