ग्वाटेमाला : फ्यूगो ज्वालामुखी में फिर धमाका, अब तक 65 की मौत

- मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में भड़के फ्यूगो ज्वालामुखी में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है।
- 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
- इस साल यह दूसरी बार है जब ज्वालामुखी ने भयानक लावा उगला है।
- ज्वालामुखी देश की राजधानी ग्वाटेमाला शहर से दक्षिण-पश्चिम भाग में करीब 40 किलोमीटर दूर फटा है।
डिजिटल डेस्क, ग्वाटेमाला। मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में भड़के फ्यूगो ज्वालामुखी में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यहां नेशनल डिजास्टर एजेंसी कॉनरेड, पिछले तीन दिनों से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। रविवार को भड़के इस ज्वालामुखी में सोमवार को भी फिर एक धमाका हुआ, जिसके चलते राहत एवं बचाव दल को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बता दें कि ज्वालामुखी देश की राजधानी ग्वाटेमाला शहर से दक्षिण-पश्चिम भाग में करीब 40 किलोमीटर दूर फटा है। इस साल यह दूसरी बार है जब ज्वालामुखी ने भयानक लावा उगला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ज्वालामुखी के फटते ही आसमान में काले धुएं का गुबार देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि काले धुएं के गुबार से पूरा ग्वाटेमाला शहर और आसपास के इलाके ढंक गए थे। यहां अभी भी ज्वालामुखी से उठी राख आसमान में छाई हुई है। आसमान में फैले धुएं और राख के कारण राजधानी के ला ओरारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई हैं। एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फ्यूगो ज्वालामुखी से निकले लावा ने पास के ही एक गांव को पूरी तरह तबाह कर दिया है। ज्यादातर मौते इसी गांव से होने की खबरें हैं। इसके साथ ही आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में से सैकड़ों लोगों को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक 3100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित क्षेत्र की ओर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्वालामुखी के फटने के कारण कुल 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
ग्वाटेमाला सरकार ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि लोग प्रभावित क्षेत्र से दूर रहें और जहरीले धुएं और आसमान से गिर रही राख से बचने के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलें। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने ज्वालामुखी से हुई मौतों पर दुख जाहिर करते हुए तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इसके साथ ही देश में राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
Created On :   4 Jun 2018 3:05 PM IST