पत्रकार के अपहरण के लिए पूरा शासन जिम्मेदार : पाकिस्तान कोर्ट

Full governance responsible for kidnapping of journalist: Pakistan court
पत्रकार के अपहरण के लिए पूरा शासन जिम्मेदार : पाकिस्तान कोर्ट
पत्रकार के अपहरण के लिए पूरा शासन जिम्मेदार : पाकिस्तान कोर्ट
हाईलाइट
  • पत्रकार के अपहरण के लिए पूरा शासन जिम्मेदार : पाकिस्तान कोर्ट

इस्लामाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)। इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने पत्रकार मतिउल्ला जान के अपहरण के लिए बुधवार को पुलिस को फटकार लगाई और कहा कि इस घटना के लिए पूरा शासन जिम्मेदार है।

जियो टीवी के मुताबिक, आईएचसी पत्रकार के अपहरण के संबंध में एक याचिका की सुनवाई कर रही थी। जान का अपहरण उनकी पत्नी के स्कूल के बाहर से किया गया था और लौटने से पहले लगभग 12 घंटे तक गायब रहे।

आईएचसी के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्ला ने सवालिया लहजे में कहा, जिस तरह से एक पत्रकार को दिन दहाड़े अगवा किया गया, क्या सभी संस्थान नष्ट हो गए हैं? उन्होंेने कहा, किसी ने पुलिस की वर्दी पहनकर किसी शख्स का अपहरण करने की हिमाकत कैसे की?

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर कानून का शासन नहीं चला तो पूरे देश में अराजकता फैल जाएगी।

उन्होंने हैरानी जताते हुए पूछा कि इस्लामाबाद पुलिस कहां थी?

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ अपराध अब खत्म होने चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, आज जो हुआ, उसके लिए पूरा शासन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बात करनी चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पत्रकार की कुशल बरामदगी के लिए याचिका दायर करने वाले वकील जहांगीर जादून ने कहा कि इस मामले को खत्म नहीं होना चाहिए और अदालत को घटना के संबंध में प्रगति रिपोर्ट मांगनी चाहिए।

मिनल्ला ने कहा कि इस संबंध में कदम उठाना राज्य की जिम्मेदारी है।

Created On :   22 July 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story