जनरल बाजवा ने कश्मीर को बेच डाला, पत्रकार हामिद मीर के इस दावे से पाकिस्तान की सियासत में आया भूचाल

General Bajwa benched Kashmir, Journalist Hamid Mirs claim created a stir in Pakistans politics
जनरल बाजवा ने कश्मीर को बेच डाला, पत्रकार हामिद मीर के इस दावे से पाकिस्तान की सियासत में आया भूचाल
पाकिस्तान जनरल बाजवा ने कश्मीर को बेच डाला, पत्रकार हामिद मीर के इस दावे से पाकिस्तान की सियासत में आया भूचाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रसिद्ध पत्रकार हामिद मीर ने देश के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक वायरल वीडियो में हामिद ने बाजवा पर कश्मीर बेचने के आरोप लगाए। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि बाजवा ने एलओसी पर युद्धविराम के साथ ही कश्मीर पर एक डील की थी। मगर इमरान को इसके बारे में कुछ पता नहीं था। उनके मुताबिक, बाजवा ने पाकिस्तानी सेना की क्षमताओं पर भी सवाल उठाए। मीर के इन दावों के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। 

बाजवा पर हमलावर हुए इमरान के समर्थक

मीर के बाजवा पर किए दावे के बाद इमरान खान के समर्थक एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख पर हमलावर हो गए हैं। दरअसल, अप्रैल 2022 में देश की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान ने शहबाज सरकार और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बाजवा पर उन्हें सत्ता से अलग करने का आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उसके जिम्मेदार जनरल बाजवा और शहबाज शरीफ हैं।  

क्या कहा हामिद मीर ने?

पत्रकार हामिद मीर के वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जनरल बाजवा ने 25 पत्रकारों के सामने यह कहा था कि पाकिस्तानी सेना के पास मौजूद टेंक्स किसी काम के नहीं हैं। न ही सेना के पास इतना पैसा है कि उनमें डीजल डाला जा सके। मीर के मुताबिक बाजवा ने पत्रकारों के सामने यह बात कही थी कि पाकिस्तान आर्मी के पास पारंपरिक युद्ध लड़ने की ताकत नहीं बची है। 

वीडियो में मीर ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बाजवा ने कश्मीर पर एक डील की थी। उनका मानना था कि भारत के साथ युद्धविराम हो जाने के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे। मीर के मुताबिक जब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की बात पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पता लगी तो वह भड़क गए थे। तब इमरान ने कहा था कि बाजवा और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हामिद जो बात कर रहे हैं, उसके बारे में मुझे ज्‍यादा कुछ मालूम नहीं है। 

इसके बाद इमरान खान ने फैज को फोन किया और विदेश विभाग को इसकी जानकारी देने को कहा। जिसके बाद विदेश मंत्रालय के सामने बाजवा ने यह बात दोहराई थी कि हमारी आर्मी के टैंक्‍स चलने के लायक नहीं हैं। न ही उन्हें चलाने के लिए हमारे पास डीजल है। मीर ने बताया कि इसी दौरान कुरैशी ने बाजवा से कहा कि यह भारत का बिछाया हुआ है जाल है जो देश के हित में नहीं हैं। कुरैशी की यह बात सुनकर बाजवा काफी नाराज हुए थे। मीर ने वीडियो में बाजवा पर कश्‍मीर के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। मीर के मुताबिक बाजवा ने कश्मीरियों को धोखा दिया जिसके बाद वह आज तक संभल नहीं पाए हैं। वहीं, इमरान समर्थकों का कहना है कि बाजवा ने इमरान को इस बारे में कुछ न बताकर बहुत गलत किया, देश के पीएम को इस तरह से अंधेरे में रखना उनके साथ-साथ कश्मीरियों के साथ भी धोखा किया है।

वहीं हामिद मीर के इस वीडियो के आने के बाद पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा की मुसीबते  बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके ऊपर हुए इस खुलासे की चर्चा पाकिस्तान समेत भारत में भी हो रही है। सोशल मीडिया पर तो लोग उन्हें लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं वीडियो पर बवाल बढ़ता देख हामिद मीर ने खुद के बचाव में एक ट्वीट किया है। मीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह स्‍टोरी अप्रैल 2021 में भारतीय अखबार द हिंदू ने पहली बार छापी थी। लेकिन पाकिस्‍तानी मीडिया में बाजवा के कुछ लोग पूरी जिम्‍मेदारी इमरान खान और फैज पर डाल रहे हैं।'

 

 

Created On :   24 April 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story