दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 21 करोड़ 45 लाख, मरने वालो का आंकड़ा 44 लाख के पार

World Coronavirus Update: Global cases of corona increased to 21.5 crore
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 21 करोड़ 45 लाख, मरने वालो का आंकड़ा 44 लाख के पार
Covid-19 दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 21 करोड़ 45 लाख, मरने वालो का आंकड़ा 44 लाख के पार
हाईलाइट
  • कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 21.5 करोड़ हुए

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। कोरोनावायरस के वैश्विक मामले बढ़कर 21.45 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44.8 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.12 अरब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी ने ये आंकड़े साझा किए हैं।

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 215,357,973, 4,484,434 और 5,123,427,298 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 38,700,164 और 636,667 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 32,603,188 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,703,906), फ्रांस (6,778,133), रूस (6,747,681), यूके (6,697,770), तुर्की (6,311,607), अर्जेंटीना (5,167,733), कोलंबिया (4,901,163), ईरान (4,869,414) , स्पेन (4,831,809), इटली (4,517,434), इंडोनेशिया (4,056,354), जर्मनी (3,925,190) और मैक्सिको (3,291,761) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 578,326 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (436,861), मेक्सिको (256,287), पेरू (198,031), रूस (176,904), यूके (132,566), इंडोनेशिया (130,781), इटली (129,002), कोलंबिया (124,648), फ्रांस (114,291), अर्जेंटीना (111,270) और ईरान (105,287) में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

(आईएएनएस)

Created On :   28 Aug 2021 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story