मनीला के मॉल में बंदूकधारी ने कर्मचारियों को बनाया बंधक

Gunman made employees hostage in Mall of Manila
मनीला के मॉल में बंदूकधारी ने कर्मचारियों को बनाया बंधक
मनीला के मॉल में बंदूकधारी ने कर्मचारियों को बनाया बंधक
हाईलाइट
  • मनीला के मॉल में बंदूकधारी ने कर्मचारियों को बनाया बंधक

मनीला, 2 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की राजधानी मनीला के सैन जुआन शहर के शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। फिलीपींस सरकार के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सैन जुआन शहर के मेयर फ्रेंसिस जमोरा ने कहा कि वी-मॉल के एक पूर्व सुरक्षा गार्ड ने स्प्रॉउलिंग शॉपिंग सेंटर में 30 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।

जमोरा ने कहा, हम बंधक बनाने व्यक्ति से बात कर रहे हैं।

आगे जमोरा ने बताया कि बंदूकधारी ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया है।

शुरूआती खबरों के मुताबिक हमला सुबह करीब 10 बजे हुआ और उसके बाद भी जारी था। घटना के बाद मॉल को सील कर दिया गया।

Created On :   2 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story