आईएमएफ ने चीन की 2020 की आर्थिक वृद्धि प्रत्याशा बढ़ाई

IMF raises Chinas 2020 economic growth expectancy
आईएमएफ ने चीन की 2020 की आर्थिक वृद्धि प्रत्याशा बढ़ाई
आईएमएफ ने चीन की 2020 की आर्थिक वृद्धि प्रत्याशा बढ़ाई
हाईलाइट
  • आईएमएफ ने चीन की 2020 की आर्थिक वृद्धि प्रत्याशा बढ़ाई

बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने 20 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी वैश्विक आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में चीन की 2020 आर्थिक वृद्धि उम्मीद को पिछले अक्टूबर के 5.8 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक बढ़ाया।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 और 2021 में चीन की आर्थिक वृद्धि 6 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत होगी।

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर कम होने का कारण संरचनात्मक परिवर्तन है। अनुमान है कि आने वाले वर्षो में चीन की आर्थिक वृद्धि उचित रूप से धीमी हो रही है, क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था का संरचनात्मक परिवर्तन हो रहा है।

चीन की आर्थिक वृद्धि उम्मीद बढ़ाने के बावजूद आईएमएफ ने दुनिया की समग्र आर्थिक वृद्धि उम्मीद को घटाया है। अनुमान है कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 2.9 प्रतिशत हुई और 2020 व 2021 में 3.3 और 3.4 प्रतिशत होगी, जो पिछले अक्टूबर में जारी वैश्विक आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट से 0.1, 0.1 और 0.2 प्रतिशत कम हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 और 2021 में विकसित आर्थिक समुदायों की आर्थिक वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत तक कायम रहेगी, जबकि नवोदित बाजारों और विकासशील आर्थिक समुदायों की आर्थिक वृद्धि दर 4.4 और 4.6 प्रतिशत होगी।

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   21 Jan 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story