इमरान ने नवाज शरीफ पर पीटीआई सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया

Imran accuses Nawaz Sharif of conspiring to topple PTI government
इमरान ने नवाज शरीफ पर पीटीआई सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया
पाकिस्तान इमरान ने नवाज शरीफ पर पीटीआई सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया
हाईलाइट
  • विदेशी साजिशकर्ताओं से मिलीभगत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ पर अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट को धमकी भरे पत्र पर खुली सुनवाई करनी चाहिए, हम बंद कमरे में किसी भी सुनवाई को स्वीकार नहीं करेंगे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी ने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए विदेशी साजिशकर्ताओं से मिलीभगत की है।

उन्होंने सरकारी संस्थानों से देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए कथित विदेशी साजिश के खिलाफ एक स्टैंड लेने का आग्रह करते हुए कहा, यदि कोई जांच (कथित धमकी पत्र में) नहीं की जाती है, तो भविष्य में कोई भी प्रधानमंत्री विदेशी साजिशों के खिलाफ नहीं हो पाएगा। इमरान ने कहा कि अमेरिकी राजनयिक द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अभूतपूर्व और धमकी भरी थी।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   23 April 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story