इमरान खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने प्रमुख सहयोगी का इस्तीफा अस्वीकार किया

Imran Khan rejects resignation of his key aide surrounded by allegations of corruption
इमरान खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने प्रमुख सहयोगी का इस्तीफा अस्वीकार किया
इमरान खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने प्रमुख सहयोगी का इस्तीफा अस्वीकार किया
हाईलाइट
  • इमरान खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने प्रमुख सहयोगी का इस्तीफा अस्वीकार किया

इस्लामाबाद, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असीम सलीम बाजवा के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

भ्रष्टाचार घोटाले में लिप्त असीम बाजवा सूचना एवं प्रसारण मामलों पर इमरान खान के प्रमुख सलाहकार हैं।

सीनेटर फैसल जावेद खान ने एक ट्वीट के माध्यम से पुष्टि की कि इमरान खान घोटाले की व्यापकता के बावजूद उनके साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं।

दरअसल एक वेबसाइट ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि बाजवा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक विशाल अपतटीय व्यवसाय स्थापित की है।

बाजवा प्रतिष्ठित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

गुरुवार को उनके द्वारा जारी एक बयान में, बाजवा ने आरोपों को गलत बताते हुए रिपोर्ट का खंडन किया था। बयान के अनुसार, रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि 22 अगस्त को एसएपीएम के रूप में उनकी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा गलत थी, क्योंकि वह अपनी पत्नी द्वारा विदेश में किए गए निवेश का खुलासा करने में विफल रहे थे।

बाजवा के खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखें तो उन्होंने एक मूल कंपनी, जिसे बाजको ग्लोबल मैनेजमेंट कहा जाता है, उसके माध्यम से काफी पैसा कमाया।

द डॉन की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बाजवा के भाइयों ने अमेरिका में कारोबार किया और उनके कारोबार का विकास पाकिस्तानी सेना में उनकी पदोन्नति पर निर्भर था।

बाजवा ने अपने पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि संपत्ति की घोषणा के दाखिल होने की तारीख, यानी 22 अगस्त को, उनकी पत्नी उनके भाइयों या विदेश में अन्य किसी भी व्यवसाय में निवेशक या शेयरधारक नहीं है।

उन्होंने कहा कि 2002 से इस साल एक अगस्त तक (18 साल) उनकी पत्नी द्वारा अमेरिका में उनके भाइयों के स्वामित्व वाली कंपनियों में किए गए निवेश की कुल राशि महज 19,492 डॉलर है।

उन्होंने कहा, यह निवेश मेरी पत्नी द्वारा 18 वर्षो की अवधि में मेरी बचत के माध्यम से किया गया था।

उन्होंने कहा एक बार भी एसबीपी द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि असीम बाजवा के भाई नदीम बाजवा ने पिज्जा रेस्त्रां में डिलविरी ड्राइवर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब उनके भाईयों और असीम बाजवा की पत्नी कथित तौर पर 99 कंपनियों के मालिक हैं। इनके पास पिज्जा कंपनी के 133 रेस्त्रां हैं, जिनकी कीमत करीब चार करोड़ डॉलर बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बाजवा के परिवार ने पांच करोड़ 22 लाख डॉलर अपने व्यापार को विकसित करने में खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने एक करोड़ 45 लाख डॉलर अमेरिका में संपत्ति खरीदने में खर्च किए।

उन्होंने अमेरिका और यूएई में पिज्जा चेन पापा जॉन में उनके भाईयों के कथित निवेश के संबंध में भी उन पर लगे तमाम आरोपों का खंडन किया है।

 

एकेके/एएनएम

Created On :   4 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story